Telangana Accident: तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले में सोमवार सुबह एक ऐसा सड़क हादसा हुआ (Rangareddy Accident) जिसने हर किसी को झकझोर दिया। मिर्जागुड़ा गांव (चेवेला मंडल) के पास बजरी से लदा एक ट्रक राज्य परिवहन निगम (RTC) की बस से टकरा गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रक का पूरा लोड बस के ऊपर जा गिरा, (Truck Bus Collided) जिससे कई यात्री बस के अंदर ही दब गए। हादसे में अब तक 24 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि 18 यात्री गंभीर रूप से घायल हैं। <br /> <br />#telanganaaccident #rangareddyaccident #telangananews #accident #busaccident
